PB8LIVE NEWS/ वेबस्टोरी
Hunza Valley: दुनिया में कई रहस्य छिपे हुए हैं। वैज्ञानिक इन रहस्यों के बारे में लगातार जानने की कोशिश कर रहे हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान की एक घाटी भी रहस्यों से भरी हुई है। नॉर्थ पाकिस्तान की हुंजा वैली में लोग 120 साल से लेकर 150 साल तक जिंदा रह सकते हैं, तो वहीं पाकिस्तान में लोगों की औसत आयु सिर्फ 67 साल है। यहां पर हुंजा समुदाय के लोग रहते हैं।
वीडियो देखें नीचे पोस्ट पर क्लिक करें ↓ ↓ ↓ ↓ ↓
Hunza Valley : 150 साल तक जीने वाले पाकिस्तानी समुदाय का रहस्य !