pb8 live news : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हीरोइन की तस्करी और ड्रोन की मूवमेंट रुकने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने एक ही दिन में चार ड्रोन जब्त किए हैं और इसके साथ 3 करोड रुपए की कीमत की हीरोइन को भी जब्त किया है। यह ड्रोन सीमावर्ती गांव धनौवा कला, कक्कड़, हवेलिया और राजा लाल के इलाके में जब्त किए गए। हालांकि यह ड्रोन किसने मंगवाए और कहां से आए इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। एक दिन में इतनी संख्या में ड्रोन मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई है, क्योंकि पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नशे पर लगाम लगाई जा चुकी है। इसके विपरीत बॉर्डर पर हालात कुछ और ही नजर आ रहे हैं।