Wednesday, December 25, 2024
spot_imgspot_img
POLITICSहरियाणा में नेताओं का हित पार्टी से ऊपर रहा : राहुल

हरियाणा में नेताओं का हित पार्टी से ऊपर रहा : राहुल

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को काफी हताश किया है। चुनाव परिणामों से नाराज राहुल गांधी ने दो टूक-कह दिया है कि हरियाणा में नेताओं का हित पार्टी से ऊपर रहा। कांग्रेस नेतृत्व हार के कारण जानने के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करेगा। कमेटी चुनाव परिणामों और हार के कारणों की तह तक जांच करेगी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रिपोर्ट देगी।
नयी दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व ने बृहस्पतिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर नतीजों की समीक्षा के लिए पहली बैठक की। इसमें राहुल गांधी, राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत व अजय माकन के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया बैठक में नहीं पहुंचे। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में भाग लिया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी बैठक में नहीं थे।
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच की गुटबाजी, टिकट आवंटन में एकतरफा चलने, प्रदेश प्रभारी की भूमिका सहित कई मुद्दों को लेकर राहुल गांधी काफी नाराज हैं। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि प्रदेश के कुछ नेताओं ने पार्टी से ऊपर अपने हित रखे। इससे पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। बैठक में हार के कारण जानने के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का निर्णय हुआ है। यह कमेटी हरियाणा आएगी और स्थानीय नेताओं से चर्चा करगी।
कमेटी में कौन-कौन होंगे, इस पर चर्चा नहीं हो पाई है। करीब आधे घंटे चली बैठक के बाद अजय माकन ने हुड्डा व सैलजा के मतभेदों पर कहा कि हार के बहुत सारे कारण हैं, जो चुनाव आयोग से लेकर नेताओं के मतभेद तक हैं। इन्हीं सब कारणों पर बैठक में चर्चा हुई और आगे भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जो कह रहे थे, बड़े से बड़े सर्वे जो कह रहे थे, सभी एक साथ गलत साबित कैसे हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि आज की बैठक में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका है। बैठक में हमने आगे की रणनीति पर चर्चा की है। आगे जो भी होगा, उसकी जानकारी केसी वेणुगोपाल देंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular