pb8 live news : पंजाब में कहर बरसा रही ठंड के बीच एक बार फिर बारिश होगी। मौसम विभाग पंजाब में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा बठिंडा, मोगा, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर और पठानकोट में विजिबिलिटी जीरो पर पहुंच गई है और इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। धूप न निकलने से लोग दिन में भी ठंड से कांप रहे हैं और तापमान गिरता जा रहा है।