pb8 live news : माई हीरा गेट के नजदीक एक ट्रक ड्राइवर को अज्ञात लुटेरे ने लूट लिया। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर रणजीत सिंह ने बताया कि वह एक ट्रांसपोर्ट का माल लोड कर कपूरथला ले जाने के लिए स्टेशन से निकला तो देखा कि तीन-चार लड़के उसका पीछा कर रहे हैं। जैसे ही वह माई हीरा गेट पहुंचा तो स्टेशन की तरफ से पीछे लगा एक लुटेरा ट्रक के ऊपर चढ़ गया, जिसे वह उतारने के लिए बाहर निकले तो उसने पत्थर मारने शुरू कर दिए। एक पत्थर उसके मुंह पर लगा और दूसरा से ट्रक का शीशा तोड़ दिया। रंजीत सिंह ने बताया कि उसका विरोध कर रहा था कि उसने धमकाया और उससे 7 हजार लूट कर फरार हो गया। इस दौरान उसने शोर मचाया मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसका पीछा कर उसे फाटक के नजदीक से पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को पकड़ कर थाने ले गई।