PB8LIVE NEWS/ जालंधर
Jalandhar Accident News:जालंधर से बुरी खबर सामने आई है। बीती रात फोकल पॉइंट के पास कैंटर की टक्कर से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान किशनपुरा के रहने वाले सुरजीत सिंह (65) के रूप में हुई है। पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
जानकारी देते जुए मृतक के साले सिमरन ने बताया कि जीजा अपनी बाइक पर सवार होकर गदईपुर से जालंधर के किशनपुरा के पास आ रहे थे। जब वह बाइक लेकर फोकल पॉइंट के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कैंटर ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक कैंटर छोड़ खुद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है।