pb8 live news : जालंधर में नेशनल हाईवे पर स्थित सूची पिंड के पास गैस लीक होने की खबर सामने आई है। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जयपुर में सी.एन.जी. से भरे ट्रक के ब्लास्ट के बाद ऐसी कोई घटना दोबारा ना हो सके इसके लिए पंजाब में बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल की गई। यह मॉक ड्रिल पंजाब के जालंधर में नेशनल हाईवे पर स्थित सूची पिंड के पास की गई है। इसमें दिखाया गया कि इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एक टैंकर तेल भरने के लिए आता है और वहां से जब बाहर निकलता है तो एक गैस से भरे टैंकर के साथ उसकी टक्कर हो जाती है। इसके बाद जब वहां पर ब्लास्ट होता है तो तुरंत दमकल विभाग को फायर की कॉल दी जाती है। तभी दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले फॉर्म छिड़क कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और फिर पानी डाला। इसी दौरान एन.डी.आर.एफ. की टीम और केंद्र की एजेंसी की अन्य टीम में मौके पर पहुंचनी शुरू हो गई।