pb8 live news : विश्व में बढ़ी अनिश्चिचतता की परिस्थितियों को देखते हुए सोने के दाम अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर आसमान को छू रहे हैं। दामों में पिछले कुछ महीनों के दौरान आई अत्यधिक तेजी के कारण अब इसकी बिक्री औंधे मुंह आ गिरी हैं। सोने के दाम पिछले दिनों 95000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच चुके हैं।
जालंधर के चेयरमैन शिव चौहान मोनू ने कहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वार के चलते सोने की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में सोना या जेवरात खरीदने के लिए अब न मात्र ग्राहक आ रहे हैं। लोग इतने ऊंचे दामों पर जेवरात खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं। अभी पूरे विश्व में अनिश्चिचता के हालात बने हुए हैं।सोने के दामों में बेतहाशा बढ़ौतरी के बाद यह आम घरों से दूर हो गया है। पहले लोग आपातकालीन परिस्थितियों के लिए थोड़ा-बहुत सोना खरीद कर रखा करते थे परन्तु पिछले 6 महीनों में सोने के दामों में रिकार्ड तेजी आई है, उसके बाद तो आम घरों ने इसकी खरीदारी से हाथ खड़े कर दिए हैं। एक तरफ महंगाई का तड़का लगा हुआ तो दूसरी ओर लोग सोना खरीदने से गुरेज कर रहे हैं क्योंकि सबसे पहले लोगों को अपना घर-बार चलाना और रोटी का प्रबंध करना होता है। सोने का कारोबार करने वाली दुकानों में भी वीरानी छाई हुई है। इक्का-दुक्का ग्राहक ही खरीदारी के लिए आ रहे हैं।