Jalandhar: लेदर कॉम्प्लेक्स के पास देर रात नाबालिग की मौत का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर की नाबालिग बेटी का देर रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 17 वर्षीय रूपम पुत्री लक्की निवासी लेदर कॉम्प्लेक्स नजदीक बस्ती पीरदाद के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए रूपम के पिता लक्की ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, लेकिन वह करीब 15 साल से पंजाब में ही रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीने से उसकी पत्नी व बेटी भी यहां आकर रहने लगी थी। इस दौरान वह पत्नी के साथ एक ही फैक्ट्री में काम करने लगे, जबकि बेटी रूपम अलग जगह पर गत्ता बनाने की फैक्टरी में काम करती थी। पीड़ित पिता ने बताया कि रोजाना की तरह देर रात बेटी पहले घर आ गई थी। इस दौरान जब वह पत्नी के साथ घर पहुंचे तो देखा कि घर में उनकी बेटी गिरी हुई थी। पीड़ित पिता ने कहा कि वह बेटी को बेहोश समझ कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले आए, लेकिन वहां पर उसे डॉक्टरों ने देर रात मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को सूचित किया और शव को शवगृह में रखवा दिया। लड़की के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ विवाद हुआ था, जिस वजह से उनका काफी झगड़ा भी हुआ था। उक्त महिला ने एक व्यक्ति को उन्हें मारने के लिए बुलाया था, लेकिन वह उनकी बेटी को मारकर चला गया है। पुलिस के पास शिकायत आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा और हत्यारोपी और हत्या कारण पर जांच शुरू होगी।
Jalandhar: इस इलाके में नाबालिग की मौत, पिता ने हत्या के लगाए आरोप