pb8 live news : हर साल की तरह इस साल भी भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकट दिवस को लेकर 16 अक्टुबर को दोपहर 1 बजे शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब की और से निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में सुंदर रूपी झांकिया भी निकाली जाएगी। प्राचीन भगवान वाल्मीकि मन्दिर अली मुहल्ला से शुरू होकर यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न इलाकों जैसे भगवान वाल्मीकि चौंक, राम चौंक, लव कुश चौंक, भगत सिंह चौंक, माहिरा गेट, वाल्मीकि गेट, संग्रा मुहल्ला, पटेल चौंक, बस्ती अड्डा से होते हुए प्राचीन भगवान वाल्मीकि मन्दिर अली मुहल्ला में संपन्न होगी। और साथ ही इस अवसर पर पंजाब के मशहूर गायक मास्टर सलीम, बबू मान, युवराज हंस और फ़िरोज़ खान शामिल होंगे।