pb8 live news : यहां के सैदा गेट के पास बुधवार देर रात महिला ने ससुराल घर मे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सैदा गेट निवासी ममता के रूप में हुई है।मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंच दामाद पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए है। मृतका की मां किरण ने बताया कि उनकी बेटी की शादी संदीप अहूजा से 7 साल पहले हुई थी। जिससे उनकी 6 साल की एक बेटी भी है। आरोप है कि उनका दामाद कोई काम नहीं करता है और वह नशा करने का आदी है। उनकी बेटी मॉडल टाउन में एक ज्वेलरी की दुकान पर नौकरी कर घर चलाती थी।लेकिन उनका दामाद उनकी बेटी से मारपीट कर सारे पैसे छीन लेता था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद ने ही उनकी बेटी की हत्या की है। वहीं सूचना मिलते ही थाना 4 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।