pb8 live news : बस्ती शेख के अधीन आते कोट मोहल्ला में मोबाइल शोरूम में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में दुकानदार का भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची। टीम के कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा शोरूम मालिक और पुलिस को दे दी गई है।
घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी भूषण ने बताया कि दुकान मालिक रात को दुकान बंद करके चला गया था, लेकिन आज सुबह दुकान में आग लगने की सूचना मिली। थाना 5 के प्रभारी का कहना है कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है, फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते दुकानदार टींकू मौके पर पहुंचे लेकिन उस समय तक दुकान में पड़ा उनका सामान काफी जलकर राख हो गया है।