Pb8 live news :जालंधर में एक होटल में जबरदस्त हंगामा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. चौक स्थित एक होटल में माहौल गर्म हो गया, जब खाने के लिए परोसी गई दाल में से हड्डी निकल आई। इसके बाद युवकों में हड़कंप मच गया तथा खूब हंगामा किया गया। जानकारी अनुसार कुछ युवक होटल में बर्थडे पार्टी सैलीब्रेट करने पहुंचे थे, जिन्होंने खाने के लिए डिनर आर्डर किया तो दाल में हड्डी निकल आने पर सभी के होश उड़ गए। बर्थडे ब्वाय चेतन शर्मा का कहना है कि 29 सितम्बर को उसका बर्थडे था जिसकी सैलीब्रेशन के लिए वह अपने अन्य दोस्तों के साथ होटल सरोवर पोर्टिको पहुंचे। उन्होंने सैलीब्रेशन के दौरान जब डिनर आर्डर किया और खाना खाने लगे तो उसके एक दोस्त के मुंह में हड्डी आ गई। इसके बाद होटल मैनेजर को बुलाकर इसके बारे बताया गया तो उन्होंने इस बात को टालने की कोशिश की गई। चेतन शर्मा का कहना है कि उनके इस मामले को लेकर पूरी वीडियो है, जिसे वह इस मामले को फूड सेफ्टी विभाग के पास लेकर जाएंगे।