पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके के AAP विधायक रहे शीतल अंगुराल ने इस्तीफा दे दिया था। वे इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। जिससे जालंधर वेस्ट हलका का खाली था। इसे लेकर अब उप चुनाव की घोषणा की गई है।पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि जालंधर वेस्ट में उप चुनाव 10 जुलाई को होंगे। सिबिन सी ने बताया कि 10 जून को नोटिफिकेश जारी कर दिया गया।नामजदगी की आखिरी डेट 21 जून होगी। इसके पश्चात नोमिनेशन की जांच 24 जून को होगी। फाईल वापस लेने की तारीख 26 जून होगी।जालंधर वैस्ट में 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को काुटिंग होगी।