PB8LIVE NEWS/ JALANDHAR
दुबई में जालंधर के युवक की तेजधार हथियारों से हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जालंधर कैंट से सटे जमशेर खास के रहने वाले पंकज डौल (34) के रूप में हुई है। पंकज दुबई में एक कम्पनी में काम करता था। करीब 13 साल पहले वह दुबई गया था।
जानकारी के अनुसार पंकज डौल रविवार को दुबई के अलकोज में स्थित एक गुरुद्वारा से माथा टेक कर वापस लौट रहा था। इस दौरान कुछ पगड़ीधारी युवकों का पंकज के साथ मामूली विवाद हो गया। उक्त युवकों ने पंकज पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही पंकज की मौत हो गई ।
घटना का पता चलते ही जांच के लिए मौके पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने उक्त हत्यारों को सिटी से गिरफ्तार कर लिया।