pb8 live news : नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने कठुआ के लखनपुर थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते मग्गर खड्ड क्षेत्र में एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन नशा तस्करों की लगभग 1.08 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। एसएसपी कठुआ के अनुसार जांच और पूछताछ के दौरान संपत्ति की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया।
तीन आरोपियों में राज वाली पुत्र सत्तार दीन निवासी जगतपुर मग्गर खड्ड लखनपुर जिला कठुआ के फ्रीज किए गए घर की कीमत 31.10 लाख, बाघ हुसैन पुत्र लाल हुसैन निवासी मग्गर खड्ड लखनपुर कठुआ के फ्रीज किए गए घर की कीमत 47.73 लाख और बाघ हुसैन पुत्र मीर अली निवासी मग्गर खड्ड लखनपुर कठुआ के फ्रीज किए हुए घर की कीमत 29.34 लाख है। तीनों मकानों की कुल कीमत 1.08 करोड़ है। आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68ई के साथ पठित धारा 68एफ के तहत कार्रवाई की गई है।