pb8 live news : पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। जानकारी के अनुसार जालंधर पुलिस को जैस्मीन सैंडलस के खिलाफ शिकायत भेजी गई है। इसमें जैस्मीन के एक गाने का जिक्र किया गया है। बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील डॉ. सुनील मल्हन ने ये शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने बताया कि सिंगर के एक गाने का जिक्र किया है जो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं। खबर मिली है कि गत 7 फरवरी को जालंधर पुलिस कमिश्नर और पंजाब पुलिस के डीजीपी को शिकायत भेजी गई थी। इसके बाद अब इस शिकायत की कॉपी वायरल हुई है। इस गाने में जैस्मीन ने बोला है कि ”पैसा वी छाप लेया, शोहरत कमा ली, (गलत शब्दावली)” है। शिकायतकर्ता का कहना है कि गाने में प्रयोग किए गए शब्द समाज को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं। इसके चलते सिंगर और उसके मैनेजर के कार्रवाई की जाए। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है पर अभी तक जैस्मीन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।