Saturday, April 19, 2025
spot_imgspot_img
CRIMEGun Point पर ज्वेलरी शॉप पर लूट

Gun Point पर ज्वेलरी शॉप पर लूट

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

pb8 live news : एक मामला मोहाली के जीरकपुर से सामने आया है, जहां गन प्वाइंट पर एक ज्वेलरी शॉप लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मौके इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दिन दिहाड़े शिव इनक्लेव में स्थित ज्वेलरी शॉप आए आरोपियों ने गन प्वाइंट पर 80 हजार नकदी व चांदी के जेवर लूट लिए। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि गत दिन दोपहर 3 बजे के करीब दुकान के अंदर 2 लड़के दाखिल हुए, जबकि 2 लड़के बाहर ही खड़े थे। सभी ने अपने चेहरों को ढका हुआ था। इस बीच एक आरोपी ने गन निकाली और 80 हजार व चांदी के जेवर लूट लिए। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी मिनटों में वारदात को अंजाम दे गए। बताया जा रहा है कि, इस दौरान आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप पर लगे कैमरों को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाएं और जल्दी में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

 

spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular