PB8LIVE NEWS
Kinner Mahamandaleshwar Hemangi Sakhi: वाराणसी लोकसभा सीट से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनावी मैदान में उतरेंगी। Himangi Sakhi देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हैं। उन्हें अखिल भारत हिंदू महासभा ने वाराणसी लोकसभा सीट से टिकट दिया है।
हिमांगी किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं। वह पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाती हैं। 12 अप्रैल से वह वाराणसी में अपना चुनाव प्रचार भी शुरू करेंगी। Varanasi से Pm Modi लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। Varanasi में अंतिम चरण में एक जून 2024 को वोट डाले जाएंगे। हिन्दू महासभा ने वाराणसी के साथ ही 20 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
Kinner Mahamandaleshwar Hemangi Sakhi ने कहा कि पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति दयनीय है। किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है। किन्नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा में कैसे रखेगा? किन्नर समाज का नेतृत्व कौन करेगा? किन्नर समाज की भलाई के लिए मैंने धर्म से राजनीति की ओर रुख किया है।
हेमांगी सखी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं हैं, उन्होंने भी धर्म का काम किया है। हमारा प्रयास सिर्फ इतना ही है कि हमारी बात सरकार के कानों तक पहुंचे। इसीलिए वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।