Pb8 live news : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में चुनाव आयोग ने जानकारी दी है. हरियाणा में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी, इसके साथ ही दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा से सटे हिमाचल प्रदेश के इलाकों में भी दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है.
समापन का समय
जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था, जो समाप्त हो चुका है. गुरुवार शाम 6 बजे से 5 अक्टूबर की शाम तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा चुनाव नतीजों के दिन 8 अक्टूबर को भी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. इस तरह तीन दिनों तक शराब की दुकानों पर ताला रहेगा. खास बात यह है कि हरियाणा से सटे पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के इलाकों में 5 किलोमीटर के दायरे में भी शराब की दुकानें खोलने पर रोक रहेगी.