pb8 live news : सर्दी और कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और जाने वाली कई ट्रेनें घटों की देरी से चल रही हैं। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। लेट आने वाली ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेनें पूर्व और दक्षिण दिशा की है। ऐसे में आइये जानते हैं कौनसी ट्रेनें लेट चल रही हैं।
चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस- ढाई घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल-चार घंटे
राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस- चार घंटे
साई नगर शिरडी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस- साढे़ तीन घंटे
मुजफ्फरपुर.आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल-सवा पांच घंटे
विशाखापत्तनम नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस- चार घंटे
मुजफ्फरपुर.आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल-पौने सात घंटे
पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस- तीन घंटे
ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस- ढाई घंटे
धनबाद जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल- सवा चार घंटे
राजेंद्र नगर-फिरोजपुर हमसफर स्पेशल- तीन घंटे