PB8LIVE NEWS
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 40 लोग पंजाब आएंगे। भाजपा की तरफ से आज यानी सोमवार को अपनी स्टार कैंपेनर की सूची जारी कर दी गई।
होशियारपुर से पार्टी की टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पार्टी के सीनियर नेता विजय सांपला को भी सूची में जगह दी गई है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व अनुराग ठाकुर समेत कई लोगों के नाम सूची में है।