PB8LIVE NEWS/जालंधर
पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 की गजट नोटिफिकेशन आज मंगलवार जारी हो गया है। आज, मंगलवार 7 मई से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 14 मई शाम 5 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे। वहीं, चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जून को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश में आचार संहिता 16 मार्च से लागू हो गई थी। जारी शेड्यूल के अनुसार, गजट नोटिफिकेशन 7 मई मंगलवार, यानी कि आज से जारी हो जाएगा। इसके बाद साथ ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख 14 मई है।