PB8LIVE NEWS
जम्मू के अखनूर में आज दोपहर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में उत्तर प्रदेश के हाथरस के करीब 60 लोग सवार थे। सभी शिव खोरी जा रहे थे। बस जम्मू-पुंछ राजमार्ग से गुजर रही थी, तभी 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। इधर, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।