Jalandhar: सिटी स्टेशन पर देर रात व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात ट्रेन के एस 1 कोच में सीट पर व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। इस दौरान जालंधर ट्रेन रूकी तो घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस के कर्मियों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक धालीवाल से टाटा मूरी एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की साइलेंट अटैक आने से मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति के बारे में आसपास पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक की पहचान को लेकर उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में 72 घंटों के लिए रखवा दिया गया है।