PB8LIVE NEWS: BJP में शामिल होते ही पंजाब सरकार सुशील रिंकू की सुरक्षा घटा दी है। रिंकू की सुरक्षा में तैनात आठ में से चार पुलिस कर्मियों को सरकार ने वापस बुला लिया है। रिंकू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है।
रिंकू ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि शुक्रवार को रोड शो के दौरान भी आप कार्यकर्ताओं ने उनके घेराव का प्रयास किया। इससे पहले 27 मार्च को उनके घर के पास प्रदर्शन किया गया था। वह जालंधर समेत पूरे पंजाब में ड्रग्स माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और अपने कार्यकाल के दौरान कई बार यह मुद्दा संसद में उठाया है।
इस वजह से वह कई आपराधिक तत्वों के निशाने पर हैं। सुरक्षा में कटौती से उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने गृह मंत्री से अपील की है कि केंद्र सरकार उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाए ताकि वह पंजाब के लोगों की सेवा कर सकें।