PB8LIVE NEWS/जालंधर
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग जालंधर के चेयरमैन मनोज धनवाल ने पूर्व सीएम एवं जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की। अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनोज धनवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस दौरान उन्होंने चन्नी को ओबीसी वर्ग के लोगों की समस्याओं तथा उनके उत्थान बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता आगामी चुनावों को लेकर उत्साहित हैं और चुनावों में अपना दिन रात एक करने के लिए वचनबद्ध हैं, जिसके नतीजे चुनावों के परिणामों में देखने को मिलेंगे और कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जालंधर सीट पर विजय प्राप्त करेगी।
पूर्व सीएम चन्नी ने मनोज तथा उनकी टीम को आश्वाशन देते हुए कहा कि लोकसभा सांसद बनने के बाद वह पहल के आधार पर ओबीसी समाज की सभी समस्याओं का समाधान करवाएंगे और जालंधर के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।