Pb8 live news : सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है जिसके चलते दोपहर के समय भी ठंड महसूस होनी शुरू हो रही है। पहाड़ों में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं, अगले 2-3 दिनों तक धुंध का प्रकोप बढ़ेगा जिसके चलते दोपहर के समय ठंड में बढ़ौतरी होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह शहरों पर भी धुंध का प्रभाव बढ़ेगा और जनजीवन अस्त-व्यस्त होगा। वहीं, आने वाले दिनों में बादलों व सूर्य में आंख मिचौली का सिलसिला शुरू हो जाएगा जिसके चलते शाम से पहले ही ठंड का असर देखने को मिला करेगा।
रविवार को जालंधर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 गुणा से अधिक का अंतर देखने को मिल रहा है। इन आकड़ों के मुताबिक दिन व रात के तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल रहा है, जोकि आमतौर पर दिसम्बर अंत में देखने को मिलता है। गत रोज के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई जिसके चलते ठंड में बढ़ौतरी हुई है।