PB8LIVE NEWS/ जालंधर
जालंधर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सांसद रहे Mohinder Singh KP शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। सोमवार को पार्टी जॉइन कराने के लिए अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल उनके घर पहुंचे।
महिंदर सिंह केपी बोले- कांग्रेस और शिअद का इतिहास 100-100 साल पुराना है। कांग्रेस ने कदर नहीं की। मगर पंजाब के मसलों के लिए जो काम अकाली दल ने किया वो कांग्रेस ने नहीं किया। कांग्रेस ने मेरे परिवार की कुर्बानियों को दरकिनार किया था। मगर उसे शिअद ने समझा, इसलिए मैं आज अकाली दल जॉइन कर रहा हूं।
मोहिदंर केपी को सुखबीर बादल ने जालंधर से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके इलावा बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह, फिरोजपुर से नरदेव सिंह मान और चंडीगढ़ से हरदेव सैनी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में चारों पार्टियों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। केपी को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जालंधर हॉट सीट बन गई है।