PB8LIVE NEWS/ जालंधर
अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की गई है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त आरोपियों ने ही मुख्य आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को हथियार मुहैया करवाए थे। जालंधर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू सुभाष चंदर (37) और अनुज थापन (32) के रूप में हुई है।