pb8 live news : पंजाब में नगर निगम चुनाव की घोषणा हो गयी है. 21 दिसंबर को वोटिंग होगी. उसी दिन मतदान के बाद शाम को मतगणना होगी. प्रदेश के 5 नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.नामांकन भरने की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी. नामांकन (नगर निगम चुनाव) दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर होगी. 13 दिसंबर को नामांकन की जांच की जाएगी. 14 दिसंबर नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन होगा.नगर निगम चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है. आपको बता दें कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में नगर निगम चुनाव कराने की अधिसूचना स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव ने काफी पहले ही जारी कर दी थी, लेकिन मतदान का समय अभी तक जारी नहीं किया गया था. अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है.