PB8LIVE NEWS
जालंधर के गदईपुर में हुई युवक की हत्या के बाद बॉक्स बेड से लाश मिलने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल जिस व्यक्ति को पुलिस ने मृत बताया था, वह जिंदा है। पुलिस ने इस वारदात को ट्रेस करने का दावा करते हुए एक महिला और उसके साथी को हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने प्रेस वार्ता में कहा था कि मरने वाला व्यक्ति विनोद कुमार उर्फ नकुल कुमार है, जोकि गलत निकला। बल्कि शव मर्डर किया गया व्यक्ति बरनाला का रहने वाला एक आर्मी से रिटायर्ड अधिकारी का था। जिसकी पहचान बरनाला के रहने वाले योगराज खत्री के रूप में हुई है।
खत्री पिछले करीब एक हफ्ते से लापता चल रहे थे। बता दें कि केस में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, पुलिस की पूछताछ में महिला ने कहा था कि उक्त शव विनोद कुमार उर्फ नकुल कुमार का है। मगर जांच में पता चला है कि नकुल तो जिंदा है और वह गिरफ्तार की गई महिला हिमाचली देवी के पति का सगा भाई है। हत्या क्यों की गई, इस पर पुलिस जांच फिलहाल जारी है।