Pb8 live news, जालंधर : न्यू विवेक बिहार एक्सटेंशन के इलाका निवासियों ने काफी लंबे समय से आ रही इलाका में सीवरेज लाइन, वाटर सप्लाई, टूटी सड़के की समस्या को लेकर नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हेनरी बावा से वार्ड नं 83 इंचार्ज हरमीत सिंह साभा की अगुवाई में विधायक बावा हैनरी के मुख्य दफ्तर में इलाका निवासी महिलाओं के साथ मीटिंग कर समस्या को सुना गया।
जानकारी देते हुए बताया कि न्यू विवेक बिहार नंदनपुर रोड मकसूदा के साथ लगते इलाका जैसे कि वेरका बिहार, शांति बिहार, अशोक विहार के सभी हल्का में नगर निगम की तरफ से सीवरेज लाइन, वाटर सप्लाई, सड़के तक सभी समस्याओं का हल किया गया है पर न्यू विवेक बिहार एक्सटेंशन में नगर निगम की तरफ से काफी लंबे समय से आ रही इलाका में सीवरेज लाइन, वाटर सप्लाई, टूटी सड़के हल नहीं किया जा रहा काफी परेशानी को जेल रहे इलाका निवासियों ने नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हेनरी बावा से मुलाकात कर अपनी सभी समस्याओं को कहा गया इस पूरे इलाके में आ रही सभी समस्याओं को नॉर्थ हल्का विधायक बाबा हेनरी ने सुना और कहा बहुत जल्द ही आप की सभी समस्याओं का हल किया जाएगा और जो भी आप के इलाका निवासियों को दिक्कत परेशानी आ रही है इसका जल्द ही आपको निजात दिलाई जाएगी.