PB8LIVE NEWS/ जालंधर
जालंधर कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित पोस्टर फिल्लौर एरिया में दीवारों पर चिपकाए गए हैं। इस पोस्टर में चन्नी महिला की पीठ पर हाथ रखे दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा गया है बचो, बचो, बचो… ये हैं कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत चन्नी।
ये तस्वीर पिछले विधानसभा चुनावों में भी काफी इस्तेमाल की गई थी। पिछली बार चन्नी दो विधानसभा हलकों से खड़े हुए थे और दोनों जगह से हार गए थे।
विक्रमजीत सिंह चौधरी ने भी पोस्टर मामले में चन्नी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि चन्नी का पिछला दुर्व्यवहार फिर से चर्चा का विषय बन गया है और लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनका जिक्र परेशान करेगा। चौधरी ने कहा-”घर-घर दे विच्च चल्ली गल्ल, चन्नी करदा गंदी गल्ल”। विक्रम ने कहा कि इससे घटिया हरकत और क्या हो सकती है।