pb8 live news : माननीय श्रीमती वत्सला गुप्ता आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कपूरथला के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करों पर लगाम लगाने के निर्देश दिये गये.एवं निर्देशन एवं श्री करनैल सिंह पी.पी.एस. उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन भुलत्थ जिला कपूरथला एसएल कंवरजीत सिंह बल्ल मुख्य अधिकारी सुभानपुर पुलिस स्टेशन के सुपरविजन में एसआई बलजीत सिंह ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ दो गश्तों के दौरान हमीरा पुलिस स्टेशन सुभानपुर जिला कपूरथला की तरफ से हल्के नारंगी रंग की 105 नशीली गोलियां बरामद की। इस सम्बन्ध में मुकन्दमा नं 143 दिनांक 23.10.2024 22 NDPS ACT थाना सुभानपुर जिला कपूरथला में पंजीकृत कर सफलता हासिल की।