Wednesday, January 15, 2025
spot_imgspot_img
CRIME45 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति काबू

45 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति काबू

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : कमिश्नरेट पुलिस ने एक नशा तस्कर कोगिरफ्तार कर उसके पास से 45 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव उमरेवाल नजदीक माता दा मंदिर, थाना मेहतपुर, जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव उमरेवाल नजदीक माता दा मंदिर, थाना मेहतपुर, जालंधर को गिरफ्तार किया है। 01 किलो 25 ग्राम हेरोइन व 05 किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि नशा तस्करी गिरोह का सरगना इंद्रजीत सिंह उर्फ लाबू पुत्र पिप्पल सिंह निवासी गांव दोलेवाल, थाना कोट ईसे खां, मोगा है।स्वप्न शर्मा ने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने उनके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ पाशा पुत्र गुरचरण सिंह निवासी वार्ड नंबर 02 अंबेडकर नगर, गिदड़बाहा, जिला मुक्तसर साहिब को 45 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामला संख्या 181 दिनांक 14.08.2024 धारा 21,18,29-61-85 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत, बाद में धारा 15-61- 85 एनडीपीएस अधिनियम को जोड़ा गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular