pb8 live news : पंजाब भर में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौजूदा पंचायत चुनाव के दौरान जहां जालंधर के विभिन्न गांवों में लगातार सरपंचों और पंचों के चुनाव को लेकर खींचतान चल रही है, वहीं जालंधर के शाहकोट में कई ऐसे गांव भी हैं, जिनमें 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव नहीं होंगे।शाहकोट के कई गांवों में आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए सर्वसम्मति से सरपंच और पंच चुने गए हैं, जिसके चलते शाहकोट के कई गांवों में पंचायत चुनाव नहीं होंगे। इन गांवों में पुनियां, लसूड़ी, संगतपुर, धर्मीवाल, रामपुर आदि शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़े नीचे दी गई सूची।