Wednesday, December 25, 2024
spot_imgspot_img
JALANDHARसावधान! जालंधर में फ्लैट दिलवाने के नाम पर लोगों से लाखों की...

सावधान! जालंधर में फ्लैट दिलवाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज !

In the name of getting a flat in Jalandhar, people were cheated of lakhs, a case of fraud registered!

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

PB8LIVE NEWS


जालंधर में फ्लैट दिलवाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रूपए की ठगी हुई । जानकारी मुताबिक आरोपियों ने तीन लोगों से लाखों रुपए की ठगी की। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र प्यारा राम निवासी राम नगर के खिलाफ तीन और रोहित की पत्नी वनीता विशाल के खिलाफ दो और रुबिना उर्फ रूबिया पुत्री जोगिंदर कुमार निवासी राम नगर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है।

तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। जल्द पुलिस 120-बी के तहत अन्य आरोपियों को भी केस में नामजद कर सकती है।

गढ़ा रोड पर स्थित डिफैंस कॉलोनी की रहने वाली जगविंदर कौर ने पुलिस बताया कि उक्त आरोपियों ने उनकी बहन जसवीर कौर को जालंधर हाइट्स-2 में फ्लैट नंबर 1004 और 2303 दिलवाने के नाम पर बुकिंग के एवज में करीब डेढ़ लाख रुपए ले लिया और फिर एजीआई इनफ्रा की फर्जी मुहर लगाकर जाली दस्तावेज लगाकर उन्हें सौंप दिए। जिससे उन्होंने धोखा किया। जब इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई तो जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

जालंधर हाइट्स-1 में रहने वाले जय गुप्ता ने कहा कि रोहित और वनीता ने मिलकर आरोपियों ने जालंधर हाइट्स-2 पार्ट टू में फ्लैट नंबर 203-डी दिलवाने का नाम पर 2.50 लाख कैश और करीब 5 लाख रुपए का चेक ले लिया। किए गए करारनामे में आरोपी ने फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए और फर्जी स्टैंप लगाकर दस्तावेज पीड़ितों को सौंप दिया। जालंधर हाइट्स-1 की रहने वाली सुनील बेरी ने कहा कि रोहित, वनीता और रुबीना ने जालंधर हाइट्स पार्ट-3 में फ्लैट दिलवाने के नाम पर पीड़ित से करीब 1.50 लाख रुपए ले लिए। उन्हें भी आरोपियों ने जाली दस्तावेज थमा दिया। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular