पटियाला में गुरुवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने पंजाब CM भगवंत मान को निशाने पर लेते उन्हें कागजी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा ये पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख हमले की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही हैं, लेकिन सच यह है कि पार्टियां दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है।उन्होंने कहा कि बंटवारे से पीड़ित दलित सिख भाई-बहनों को मोदी नागरिकता दे रहा है। अगर CAA ना हो तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में जो सिख नागरिक हैं, उन्हें नागरिकता कौन देगा। इंडी वालों ने CAA के नाम पर दंगे करवाए।