Pb8 live news : खिंगरा गेट के पास शनिवार दे रात दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद गोलियां चलने का मामला सामने आया था। जिसमें मनु कपूर उर्फ मनु कपूर ढिल्लों व अन्य ने अपने साथियों के साथ फायरिंग की थी। घटना में अली मोहल्ला निवासी ऋषभ उर्फ बादशाह को गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
देर रात थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। परिवार की ओर से देर रात धरना लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर धरना लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है।