pb8 live news : पंजाब के किसान आज 1 बजे हरियाणा के शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इसके चलते अंबाला-दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। थ्री लेयर बेरिकेड्स, वाटर कैनन, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। अंबाला में धारा 144 और धारा 163 लागू है। किसानों को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली आने की परमिशन नहीं दी है। ऐसे में आज अंबाला में और दिल्ली बॉर्डर पर हंगामा होने के आसार हैं, क्योंकि पहले हरियाणा सरकार किसानों को रोकेगी और फिर दिल्ली पुलिस उन्हें रोक सकती है।