देशभर में महंगाई चरम पर है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। कोई भी वस्तु हो, लोगों के लिए उसे खरीदना मुश्किल हो रहा है। इन दिनों एक बार फिर टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम में अचानक बढ़ोतरी उपभोक्ताओं को रास नहीं आ रही है।महिलाओं में इस बात को लेकर गुस्सा है कि रसोई में इस्तेमाल होने वाला तड़का दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा है। इन दिनों टमाटर एक बार फिर अचानक लाल हो गया है। टमाटर के दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। हालांकि पहले टमाटर 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था, लेकिन इस दौरान यह घटकर 20 रुपये प्रति किलो रह गया, लेकिन अब बाजार में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। अन्य सब्जियों की बात करें तो फूलगोभी 40 रुपये, मटर 80 रुपये, शिमला मिर्च 60 से 70 रुपये, टिंडा 60 से 70 रुपये और प्याज 60 से 70 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसी सब्जियों की बढ़ती कीमतें लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। घरवाले इस बात से परेशान हैं कि अभी से उन्हें घर का बजट बनाने में भारी दिक्कत आ रही है। आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए।