pb8 live news : पंजाब की जेलों में आने वाली महिला कैदियों के छह साल से छोटी उम्र के बच्चों या उनकी पढ़ाई में अब दिक्कत नहीं आएगी। जेल विभाग ने पहली बार 22 जेबीटी टीचरों की भर्ती जेलों के लिए की है। इनमें से 15 को आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं । जबकि सात को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्दी ही पूरी की जाएगी। कैबिनेट मंत्री लाल जीत भुल्लर ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिए हैं। मंत्री ने कहा कि इससे कैदियों और उनके बच्चों को शिक्षित करने व कैदियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
30 साल बाद हुई नियमित भर्ती
सरकार ने तीन दशकों के बाद इन पदों पर नियमित भर्ती की है। नव-नियुक्त अध्यापकों को उनके घरों के निकट तैनाती दी गई है ताकि वे अपनी ड्यूटी सुगमता से निभा सकें। जेल भर्ती प्रक्रिया के तहत 738 वार्डन और 25 मैट्रन पहले ही अपनी ड्यूटी संभाल चुके हैं। इसके अलावा 175 वार्डन और 4 मैट्रन सहित गार्ड स्टाफ के 179 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है। जेल विभाग में विभिन्न कैडरों के 1220 पदों को पुनः सृजित किया जा रहा है, जिनकी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।