pb8 live news : उपचुनाव के चलते बरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब जिले में 20 नवंबर (बुधवार) को शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया है. 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। रिटर्निंग अधिकारी ने होटल/मैरिज पैलेस स्टाफ को चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के बाहर से आये व्यक्तियों को पहचान प्रमाण पत्र के साथ ही ठहरने की अनुमति दी जाये तथा ड्राई डे के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाये। आपको बता दें कि पंजाब में 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चाबेवाल पर उपचुनाव हो रहे हैं.चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी प्रकार की अभद्रता की संभावना को रोकने और मतदाताओं को शराब के प्रभाव में आने से रोकने के लिए सूखा दिवस मनाया गया है।