pb8 live news : पंजाब के 7 अधिकारियों को नोटिस जारी होने का मामला सामने आया है। दरअसल, जालंधर के शास्त्री मार्केट से सटी डाक एवं तार विभाग की आवासीय पीएंडटी कालोनी में पेड़ काटने का मामला है, जिसके चलते नोटिसा जारी किया गया है।स जानकारी के मुताबिक, पीएंडटी कालोनी में 13 हरे भरे पेड़ काटने का मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के पास पहुंच गया। इस मामले पर सख्त संज्ञान लेते हुए NGT ने पंजाब सरकार के 7 अधिकारियों व मास्टर तारा सिंह नगर के रहने वाले अज्ञात लोगों को नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, तेजस्वी मिंहास, अंशु वर्मा तथा डाक विभाग के SSP सुभाष चंद्र ने पीएंडटी कालोनी पेड़ काटने के मामले में NGT में केस दर्ज करवाया था।
मामला 2 अक्तूबर का है, जब बिना अनुमति के 13 पेड़ों को काट दिया गया था। इस संबंधी पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद NGT का रुख किया गया। अब NGT ने इस पर 11 नवंबर को सुनवाई के दौरान सख्त कार्रवाई करते हुए उक्त विभागों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि NGT ने डीजीपी पंजाब, जालंधर पुलिस कमिश्नर, चीफ सेक्रेटरी पंजाब, जंगलात विभाग, जंगलात विभाग के रेंड अफसर, नगर निगम कमिश्नर जालंधर, डिविजनल कमिश्नर जालंधर व मास्टर तारा सिंह नगर के अज्ञात लोगों को नोटिस जारी किया है। पूरे मामले में NGT 27 फरवरी 2025 को अपने पक्ष रखने और आदेश भी दिए हैं।