Wednesday, December 25, 2024
spot_imgspot_img
PUNJABपंजाब : धान की खरीद के आंकड़े आए सामने

पंजाब : धान की खरीद के आंकड़े आए सामने

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

pb8 live news ; पंजाब में धान की खरीद  के आंकड़े सामने आ गए है। अब तक धान की खरीद 100 लाख मीट्रिक टन का आंकड़ा पार कर गई है। मौजूदा खरीद सीजन के दौरान राज्य की मंडियों में 185 लाख मीट्रिक टन धान की आवक होने की उम्मीद है। इस बार राज्य में धान का रकबा 32 लाख हेक्टेयर था, जो केंद्रीय अनाज भंडार में धान का बड़ा योगदान है। माक्रेटिंग सीजन 2024-25 दौरान भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही 41,378 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) जारी कर दी है। खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 5 नवंबर तक राज्य की मंडियों में 110.89 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 105.09 लाख मीट्रिक टन फसल खरीदी जा चुकी है। फसल भुगतान के लिए 22047 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। अब तक धान की आवक में पटियाला जिला अग्रणी है, जहां 9.42 लाख मीट्रिक टन फसल पहुंच चुकी है। इसके बाद फिरोजपुर (8.14 लाख मीट्रिक टन), तरनतारन (7.26 लाख मीट्रिक टन), जालंधर (7.16 लाख मीट्रिक टन) और संगरूर (7.10 लाख मीट्रिक टन) शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular