pb8 live news : पंजाब में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। इस संबंधी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर सांझा की है। डीजीपी ने ट्वीट कर बताया कि, ”काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए लवप्रीत सिंह से 3 किलो अतिरिक्त हेरोइन बरामद करके सफलता हासिल की। यह अतिरिक्त 3 किलो हेरोइन आरोपी हरमनदीप सिंह के बयान के आधार पर बस स्टैंड खासा, अमृतसर-अटारी जीटी रोड अमृतसर से उक्त लवप्रीत सिंह से बरामद की गई।आरोपी लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि, गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 18.02.2025 को शुरू की गई प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान आरोपी हरमनदीप सिंह से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस बीच, हाल ही में हुई बरामदगी के साथ इस मामले में जब्त हेरोइन की कुल मात्रा अब 13 किलोग्राम तक पहुंच गई है। एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अन्य साथियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।