pb8 live news : दिल्ली अमृतसर हाईवे स्थित बस्ती जोधेवाल चौक के पास से गुजर रहे एक कोरियर वाहन को देर रात आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिस समय वाहन में आग लगी उसी समय सड़क पर वाहन चालकों की भारी आवाजाई बनी हुई थी l ऑकोरियर वाहन को आग लगने संबंधी जब गाड़ी के ड्राइवर को भनक पड़ी तो उसने बड़ी समझदारी से गाड़ी को सड़क के किनारे लगाया और कर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वहीं आग पर काबू पाने के मकसद से ड्राईवर नजदीकी दुकान से पानी भरने के लिए चला गया लेकिन जब तक वह वापस लौटा वाहन पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुका था और गाड़ी में पड़ा कोरियर का सामान भी जलकर राख की भेंट चढ़ गया l