pb8 live news :एस.एम.एस.यू. व डी.सी. ऑफिस एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय का क्लैरिकल स्टाफ 2 दिनों के सामूहिक अवकाश पर चला गया है, जिस वजह से डिप्टी कमिश्नर कार्यालय से संबंधित ज्यादातर विभागों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। डी.सी. ऑफिस के ज्यादातर कर्मचारी आज अपनी ड्यूटी पर नहीं आए परंतु जो कर्मचारी अपनी सीटों पर मौजूद भी रहे उनमें से भी अनेक ने कोई विभागीय कामकाज नहीं निपटाया।
क्लैरिकल स्टाफ के मौजूद नहीं रहने के कारण सरकारी विभागों में अपने कामों को कराने को लेकर आए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई एन.आर.आईज ऐसे भी थे जिन्होंने चंद दिनों में विदेश वापस लौट जाना है, परंतु आज सामूहिक अवकाश के कारण उनके काम अधर में लटक गए। इसके अलावा लोग अपने कामों, आवेदनों को लेकर विभिन्न अधिकारियों के समक्ष पेश होकर फरियाद लगाते रहे, परंतु अधिकारी भी उनके काम निपटा पाने में असमर्थ दिखे। क्योंकि ज्यादातर काम ऑनलाइन होने के कारण लोगों के काम संबंधित कर्मचारी की आई.डी. में थे और स्टाफ के अवकाश पर चले जाने से कंप्यूटर पूरी तरह से बंद थे।