pb8 live news : गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले पंजाब के अमृतसर जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक किलो 559 ग्राम हेरोइन (ड्रग्स) जब्त हुई है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बताया कि दोपहर करीब 1.40 बजे कक्कड़ गांव से सटे एक खेत से 1 डीजेआई एयर 3 एस ड्रोन और हेरोइन बरामद हुई। इससे पहले फाजिल्का जिले में बॉर्डर इलाकों से 2 अलग-अलग जगहों से 2 ड्रोन बरामद किए गए थे।